From The Desk Of Management

manoj sir

मनोज शर्मा
(डायरेक्टर)

parmodsir

प्रमोद गोदारा
(चेयरमैन)

विद्यार्थियों,
नवीन शिक्षा सत्र मे स्वामी विवेकानंद कॉलेज प्रबंधन आपका हार्दिक स्वागत करता है।प्रबंधन द्वारा टिब्बी मे प्रचलित महाविद्यालय में आपकी बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये गए हैं ताकि आपकी प्रतिभा को निखरने के पूरे अवसर मिले और आप अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके।आपके प्रयासों मे महाविद्यालय परिवार सदैव साथ रहकर सहयोग करेगा।

महाविद्यालय विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास की और विशेष ध्यान देता है तथा उन्हें अपनी उर्जा को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करता है।

इसके लिए महाविद्यालय में शैक्षिक,सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाता है।महाविद्यालय का मूलभूत उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक व शैक्षणोतर गतिविधियों का एक अच्छा वातावरण देना है जिसमें विधार्थी के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास हो सके तथा वह समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वो का भली-भांति निर्वाह कर सकें।

हमारा विश्वास है कि आप महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापको के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्यों को तय करेंगे और समाज के विकास हमें अपनी भागीदारी बखूबी निभाएंगे।

आइये हम सब मिलकर इस गौरवशाली राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सहयोग करें और विश्व गुरु के रूप में भारतवर्ष को पुनर्स्थापित कर मातृभूमि के प्रति अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वाह करें।

उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ…..

-स्वामी विवेकानंद कॉलेज प्रबंधन

“जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सकें,मनुष्य बन सके
,चरित्र गठन कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके।वही वास्तव में शिक्षक कहलाने योग्य है।”
– स्वामी विवेकानंद